HPU: पीजी की खाली सीटों को भरने के लिए शर्तों में मिलेगी अब छूट

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। एचपी यूनिवर्सिटी पीजी की खाली रह गई सीटों को भरने के लिए अब शर्तों में छूट देने जा रहा है। इस पर शनिवार को फैसला लिया जा सकता है। कुलपति पहले ही इस पर सहमति दे चुके हैं।

एचपीयू में पीजी डिग्री कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। लेकिन कई विभागों में सीटें खाली रह गई हैं। ज्यादातर खाली सीटें नॉन सब्सिडाइज्ड हैं जिनके न भरने से विवि को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ऐसे में फैसला लिया है कि जिन विभागों में आवेदन कम आए हैं, वहां नए सिरे से आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। जिन विभागों में प्रवेश के लिए तय न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त पूरी करने वाले विद्यार्थी नहीं मिले हैं, वहां प्राप्तांक में छूट दी जाएगी।

इन विभागों में खाली हैं सीटें
विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग में इस बार भी नॉन सब्सिडाइज्ड सीटें खाली रह गई हैं। एमबीई, पापुलेशन स्टडीज, एमबीए आरडी और कई एमए कोर्स में नॉन सब्सिडाइज्ड श्रेणी की सीटें खाली रह गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *