हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के अचानक टलने को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को स्थिति स्पष्ट की।
ओकओवर में मीडिया से बातचीत में पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। कहा कि कांग्रेस से पूछ कर कोई काम नहीं करेंगे, कांग्रेस अपना मार्गदर्शन अपने पास रखे।
चेतन बरागटा अपने समर्थकों के साथ ओक ओवर पहुंचे थे। यहां शक्ति प्रदर्शन किया। बाद में सीएम ने समर्थकों के साथ नाटी भी डाली।
प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष और तीन सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को नाटकीय तरीके से टल गया था।