हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। लाखों ईपीएफ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। जानकारी के अनुसार ईपीएफ विभाग ने सेवानिवृत होने वाले ईपीएस कर्मचारियो को उनके रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन देने की पहल शुरू कर दी है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब रिटायरमेंट के तुरंत बाद पेंशन जारी होने वाली है।
बताया जा रहा है कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ईपीएफओ ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसकी शुरुआत गुजरात, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों मे पायलट आधार पर की गई है।
इन तीनों ही राज्यों में लाखों कर्मचारी ईपीएफओ से जुड़े हैं। इन्हें इस योजना का सीधा फायदा होगा। यदि तीनों राज्यों में यह योजना कारगर साबित होती है तो इसे देश के बाकी राज्यों में भी तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा।
ईपीएफओ अधिकारियों की मानें तो पेंशन जारी करने का लक्ष्य तीन महीने पहले ही तय किया गया था। अब इस काम के लिए स्टाफ तैनात किया जा रहा है। जिन संस्थानों से कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, उन्हें तुरंत पेंशन के दावे ईपीएफओ को पेश करने को कहा गया है।