बारिश का कहरः शिमला में कई जगह भूस्खलन, ‌पूर्व डिप्टी मेयर के घर में घुसा मलबा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी में भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन हो गया है। ढली में पूर्व डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान के घर को भी नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी के उपरी तरफ बने भवन का डंगा ढह गया जिसका मलबा शैलेंद्र चौहान के घर पर आ गया है।

इससे काफी नुकसान हुआ है। मौके पर कई पेड़ भी खतरनाक बन गए हैं जिन्हें कटवा दिया गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची जिसके बाद राहतकार्य शुरू किया गया।

पूर्व डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान ने कहा कि भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है। उधर, पंथाघाटी वार्ड में भी पेड़ ढहने की सूचना है। पूर्व ‌डिप्टी मेयर राकेश शर्मा के अनुसार तीन दिन पहले इस पेड़ के ढहने का खतरा पैदा हो गया था। इस बारे में प्रशासन को भी बताया गया था। सोमवार को अचानक यह पेड़ सड़क पर ढह गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *