मानसून से राहत नहींः अब इन दो दिन भी भारी बारिश का अलर्ट, कुल्लू में दो बहे

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में लोगों को भारी बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, इस बार येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बीते एक हफ्ते से लगातार भारी बारिश हो रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 और 19 अगस्त को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में धर्मशाला में सबसे ज्यादा 215.3 मिलीमीटर बारिश  दर्ज की गई है।

कांगड़ा में 150.4 और जोगिंद्रनगर 149.0, हमीरपुर 93.0, पालमपुर 93.0, नगरोटा सूरियां 70.8, कंडाघाट 68.0, चायल 72.0, धौलाकुंआ 83.0, मंडी 65.5 और शिमला में 32.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में 100 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं। 66 बिजली ट्रांसफार्मर और 14 पेयजल परियाजनाएं भी प्रभावित हैं। उधर, मनाली के सोलंग स्थित गोशाल नाले में अचानक जल स्तर बढ़ने से लकड़ी के बने अस्थायी पुल को पार कर रहे दो युवक बह गए। 

प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। युवकों के पुल से बहने का वीडियो भी सामने आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *