स्वतंत्रता दिवसः सीएम जयराम ने दी कई सौगातें, मालामाल होंगे कर्मचारी, चौकीदारों को भी तोहफा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क 15 अगस्त। 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हिमाचल के लाखों कर्मचारियों के लिए कई सौगातें लेकर आया है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों और आम जनता को कई बड़ी सौगातें देने का ऐलान कर दिया।

विज्ञापन-हिमाचल प्रदेश सरकार

कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान के एरियर की पहली किस्त देने की घोषणा की गई है। सिरमौर के सराहां में सोमवार को राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया।

इस दौरान उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से देय एरियर के एक चौथाई हिस्से के भुगतान की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। पेंशनरों को भी यह लाभ मिलेगा।

इस पर सरकार 1,000 करोड़ खर्च करेगी। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नया वेतनमान दिया जा रहा है।

यह एक जनवरी 2016 से लागू किया गया है, जबकि इसे एक जनवरी 2022 से दिया गया है।  हालांकि DA पर कोई फैसला नही लिया गया है।

पंचायतीराज के कर्मचारियों को तोहफा
पंचायतीराज विभाग के अधीन जिला संवर्ग के चार हजार कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान जारी करने की घोषणा की गई है। 12 साल की नियमित सेवाएं पूरी करने वाले पंचायत चौकीदारों दैनिक वेतनभोगी बनाने का एलान किया। 

सरकारी राशन डिपुओं में खाद्य तेल पर मिलने वाले अनुदान को सितंबर 2022 से मार्च 2023 के लिए दोगुना करने की घोषणा की है। गरीब परिवार को  खाद्य तेल पर मिलने वाले अनुदान को 10 से बढ़ाकर 20 रुपये किया जाएगा। 

प्री प्राइमरी शिक्षा नीति बनेगी
सीएम जयराम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में प्री प्राइमरी शिक्षा नीति बनाई जाएगी और जरूरत के अनुसार नियमित प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। निजी भूमि से खैर कटान के लिए अब 10 साल का इंतजार नहीं करना होगा। खैर कटान के नियमों का सरलीकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *