हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी शिमला में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर जारी क्रमिक अनशन का रविवार को दूसरा दिन है। पहले दिन कर्मचारी नेताओं सहित कई कर्मचारियों ने चौड़ा मैदान में लगाए पंडाल में रात गुजारी।
अब रविवार को दूसरे दिन चंबा जिले से कई कर्मचारी अनशन पर बैठने के लिए पहुंचे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, उनका अनशन जारी रहेगा। कर्मचारियों के इस अनशन को प्रदेश भर से समर्थन मिल रहा है।
कर्मचारी खुद अनशन का हिस्सा बनने के लिए शिमला पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे काफी शेयर किया जा रहा है। सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का भरोसा तो दे चुकी है, लेकिन आने वाले दिनों में क्या यह मामला केंद्र तक पहुंचता है, इस पर सबकी नजरें रहेंगी।
चुनावी साल में जयराम सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए तोहफे तो काफी दिए हैं, लेकिन कर्मचारी अब अपनी आखिरी मांग पुरानी पेंशन बहाली पर अड़े हैं। इनका कहना है कि कर्मचारी सरकार के हर काम में सहयोग करते हैं, सरकार को भी उनकी मांग पूरी करनी चाहिए।