हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कई जिलों मे आज यानि वीरवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शिमला, सोलन और सिरमौर समेत कई जिलों में रात भर से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रहने वाली है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 14 अगस्त के लिए भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 16 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से 44 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अभी भी ठप है। अब देर रात से जारी बारिश से कई और सड़कें भी बंद हो गई हैं।
चंबा, सोलन, कुल्लू, सिरमौर समेत कई जिलों में करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है।