बधाईः रेणुका-विकास के लिए बड़े ईनाम का ऐलान, नौकरी के साथ दिया इतना पैसा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। कॉमनेवल्थ गेम्स में पदक जीतकर हिमाचल का नाम चमकाने वाले खिलाड़ियों को सरकार ने बड़ा ईनाम दिया है। नई खेल नीति के तहत इन खिलाड़ियों को पैसा दिया जाएगा। रेणुका सिंह ठाकुर और विकास ठाकुर को एक.एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

मुक्केबाज आशीष चौधरी को दस लाख रुपये मिलेंगे। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्लास वन अफसर की नौकरी का ऑफर भी रहेगा। इससे पहले भी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार नौकरी दे चुकी है।

हिमाचल में नई खेल नीति लागू हो चुकी है। इसके तहत किए गए प्रावधानों के तहत यह ईनाम दिया जा रहा है। आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शुरू हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में देश ने सिल्वर मेडल जीता है।

यह मेडल जीतने वाली टीम में हिमाचल के शिमला की रहने वाली रेणुका सिंह ठाकुर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज थी। रेणुका ने 11 विकेट हासिल किए थे।

वेटलिफ्टिंग में हमीरपुर जिले के विकास ठाकुर ने भी रजत जीता और मंडी के सुदंरनगर के रहने वाले बॉक्सर आशीष चौधरी भी मुक्केबाजी दल में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *