हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सोलन जिले में सोमवार सुबह करीब पांच बजे एक बेकाबू टैंकर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई।
पुलिस के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर बड़ोग बाईपास में शमलेच के पास बेकाबू टैंकर ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी।
4 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। कुछ टक्कर से पलट गई। कैंटर से टकराई दो पिकअप सड़क पर ही पलट गई।
एक कार को टैंकर घसीट कर 100 मीटर तक ले गया। बाद में टैंकर और कार पहाड़ी से टकराकर रुक गए। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है।