हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन काफी घमासान देखने को मिला। विधानसभा के बाहर जहां कर्मचारियों और पेंशनरों ने सरकार को घेरा तो सदन में विपक्ष का हमला हुआ। हालांकि, इन सबके बीच सरकार भी तैयार दिखी। खुद सीएम जयराम ठाकुर फ्रंटफुट पर सवालों के जवाब देते रहे।
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है। विस अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि नोटिस मिला है। उधर, सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष नारेबाजी करते रहे।
सदन में हंगामे के बीच अध्यक्ष ने कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। बाद में मुकेश के सवाल के जवाब में अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
वीरवार को सुबह 11 बजे प्रस्ताव पर चर्चा होगी और शाम को तीन बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जवाब देंगे। ऐसा प्रस्ताव पांच साल में एक बार ला सकते हैं।
सरकार मजबूत, प्रस्ताव का ज्यादा असर नहीं
विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव तो लाया है, लेकिन इसमें कितना दम है इस पर वीरवार को चर्चा के बाद पता चलेगा। विपक्ष भले ही एकजुट होकर तीखे हमले कर रहा है, लेकिन सरकार फिलहाल मजबूत स्थिति में है। ऐसे में यह प्रस्ताव कितनी देर टिकेगा, इस पर कांग्रेस भी ज्यादा जोर नहीं लगा रही।