हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी जिले के करसोग में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां देर रात करसोग के सोरता से बडार सड़क पर एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है। हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस के अनुसार कार सड़क से पलटने के बाद 70 फुट नीचे एक पेड़ में जा अटकी। मृतक घनश्याम बखरोट का रहने वाला बताया जा रहा है।