हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी शिमला में चल रहे मंथन के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को 3 बड़ी घोषणाएं कर दी हैं।
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत ऐलान किया कि सत्ता में आते ही 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू की जाएगी।
दूसरी घोषणा महिलाओं से जुड़ी है। इसमें 18 से 60 साल तक की महिलाओं और बेटियों को हर महीने 1500 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। युवाओं के लिए भी कांग्रेस ने घोषणा की है।
पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की गई है। सरकारी महकमों में खाली पड़े पदों को भी तुरंत भरा जाएगा।
इसके अलावा पार्टी ने हिमाचल के बिजली उपभोक्ताओं को भी राहत देने का दावा किया है। हर महीने 300 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को निशुल्क देने की घोषणा की गई है। वर्तमान सरकार अभी 125 यूनिट हर महीने निशुल्क बिजली दे रही है।
हर विधानसभा क्षेत्र को 10 करोड़ की राशि दी जाएगी ताकि वहां उद्योग लगाने समेत नए काम की जा सके।
बीते 2 दिन से हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र के कई बड़े नेता मंथन कर रहे हैं। इनमें छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा, राजीव शुक्ला शामिल है। इनके अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं।