हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के शिमला जिले के पीजी कॉलेज सरस्वतीनगर की छात्रा अंकिता अब गणतंत्र परेड में दिखाई देगी। भोलाड़ गांव की रहने वाली अंकिता का चयन दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
अंकिता कॉलेज की पहली छात्रा है जिसका चयन हुआ है। अंकिता बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है और साथ ही एनसीसी कैडेट भी है। उसका चयन बतौर एनसीसी कैडेट उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर हुआ है।
अंकिता का चयन परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी हुआ है। अंकिता के पिता मुरत सिंह भी बेटी की उपलब्धि से काफी खुश हैं।
अंकिता के चयन से कॉलेज में खुशी का माहौल है। प्राचार्य पीपी चौहान ने अंकिता व कॉलेज की एनएसएस इकाई को बधाई दी है।