हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राष्ट्रीय शरदोत्सव मनाली में मंडी की आरजू मनाली की शरद सुंदरी चुनी गई हैं। शुक्रवार देर रात तक चले मुकाबले में आरजू के सिर यह खिताब सजा है।
आरजू ने 27 प्रतिभागी सुंदरियों में कांटे की टक्कर के बीच खिताब अपने नाम किया। शिमला की निकिता ठाकुर फर्स्ट रनरअप और कुल्लू के बंजार की स्मृति सेकेंड रनरअप रहीं।
वहीं, वायस ऑफ कार्निवाल के तीनों पुरस्कार इस वर्ष कुल्लू जिला के नाम रहे। सैंज से दुष्यंत ठाकुर ने कड़े मुकाबले के बीच वायस ऑफ विंटर कार्निवाल मनाली 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया।
कुल्लू की ही अर्पिता ठाकुर दूसरे स्थान पर और कुल्लू के ही शैलेश बौद्ध तीसरे स्थान पर रहे। मनाली में दो से छह जनवरी तक आयोजित शरदोत्सव में शरद सुंदरी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही।
इस प्रतियोगिता में शरदसुंदरी का ताज हासिल करने के लिए प्रतिभागी युवतियों में उत्साह देखने को मिला।