HP TET: ग्रेस मार्क्स देने के बावजूद हजारों अभ्यर्थी फेल, देखिए चैंकाने वाला रिजल्ट

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल विषय में अभ्यर्थियों को तीन तीन अंक कृपांक के रूप में दिए गए हैं। बावजूद इसके रिजल्ट चैंकाने वाला आया है।

इतने अंक मिलने के बाद भी साढ़े 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं। दिसंबर 2022 में हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा में टीजीटी मेडिकल विषय के 6146 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

इनमें 5648 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 498 अनुपस्थित थे। इनमें सिर्फ 1368 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल विषय में भी तीन अंक ग्रेस मार्क्स के दिए गए हैं। इसमें 8535 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 7880 अभ्यर्थी अपीयर हुए थे।

तीन अंक कृपांक के रूप में मिलने के बाद भी 1296 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। 6584 अभ्यर्थियों के हाथ असफलता लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *