हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा हो गया। एक सड़क हादसे में 44 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा चंडीगढ़ देहरादून नैशनल हाईवे सात पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। 44 साल का सुल्तान मोहम्मद मिश्रवाला तिरूपति मैडिकेयर कंपनी में काम करता था।
शनिवार देर रात वह कंपनी से छुट्टी होने के बाद बाइक पर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था। मालवा कोटन कंपनी के पास एक तेज रफ्तार में आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
इससे सुल्तान मोहम्मद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही सुल्तान की पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। घर पर वृद्ध माता और दो छोटे बच्चे हैं। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था।