
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में अप्रैल से बिजली महंगी हो सकती है। हालांकि अभी सिर्फ औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगने वाला है।
घरेलू उपभोक्ताओं को इससे राहत मिलेगी। बिजली बोर्ड ने बिजली की दरें तय करने का काम शुरू हो गया है। विद्युत नियामक आयोग बिजली दरों के प्रस्ताव पर 4 मार्च को जन सुनवाई करेगा। इसीलिए जनत से 20 फरवरी तक नई दरों को लेकर सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
हालांकि, सरकार ने यदि अप्रैल तक 300 यूनिट बिजली फ्री देने पर फैसला नहीं लिया तो घरेलू उपभोक्ताओं पर भी नई दरें लागू की जा सकती है। हर साल प्रदेश में बिजली कर दरें बढ़ती है। इस बार बिजली बोर्ड ने 928 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला दिया है।
बिजली दरें तय करने से पहले जनता की राय लेगा। इसके लिए 4 मार्च को आयोग के कसुम्पटी स्थित कार्यालय में जन सुनवाई होगी। भाजपा सरकार ने 125 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देने का फैसला लागू किया था। अब नई सरकार को 300 यूनिट बिजली फ्री देने पर फैसला लेना है।