
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान रविवार को मंडी में अचानक बिजली गुल हो गई। इससे करीब पौना घंटा तक कैमरे बंद रहे। मंडी के जोगेंद्रनगर में आदर्श कन्या पाठशाला में बनाए केंद्र में ऐसा हुआ।
यहां दो चरणों में 300 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने टेट दिया। परीक्षा में नकल पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों के पुख्ता प्रबंध किए गए थे लेकिन बिजली गुल होने पर सीसीटीवी कैमरे बंद रहे।
बताया जा रहा है कि पहले चरण की परीक्षा में 251 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे से शुरू हुई परीक्षा में करीब 100 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।