हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही T20 सीरीज में हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर ने धमाल मचा दिया। दूसरे मैच में रेणुका के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने एक हारा हुआ मैच जीत लिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए रेणुका कोई विकेट नहीं ले पाई।
उधर टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से किया लेकिन अंतिम ओवर में 13 रन बनाकर मैच टाई हो गया। ऐसे में सुपर ओवर करवाया गया।
भारत की टीम ने इस एक ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 रन ठोके। स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कठिन लक्ष्य दिया।
भारत ने सुपर ओवर में इस टारगेट का बचाव करने के लिए गेंद रेणुका ठाकुर को दी। रेणुका ने निराश नहीं किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 6 रन दिए और 1 विकेट भी झटक लिया।
इस तरह 4 गेंदों में ही टीम इंडिया ने मैच अपने पाले में कर दिया। हालांकि पांचवी गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का लगा। लेकिन इसका ऑस्ट्रेलिया को कोई फायदा नहीं हुआ।
ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 17 रन ही बना पाई। इस तरह से टीम इंडिया ने यह मैच अपने नाम कर लिया। आपको बताते चलें कि रेणुका T20 के गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भी रेणुका ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।