हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इस प्रोबेशनरी ऑफिसर यानि पीओ के पदों पर भर्ती हो रही है। इसके लिए इन दिनों आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से ही शुरू हो चुकी है। 12 अक्तूबर आवेदन की आखिरी तारीख है।
जानकारी के अनुसार एसबीआई पीओ के 1600 रेगुलर पदों को भर रहा है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरण की परीक्षाओं के बाद किया जाएगा। सबसे पहले प्रीलिमिनरी परीक्षा होगी। इसके बाद फिर मेंस और फिर आखिरी चरण में ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा।
अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं। यहीं पर आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को किया जाएगा।