हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। दीवाली से पहले जयराम सरकार कर्मचारियों और पैंशनरों पर तोहफों की बरसात कर सकती है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 11 अक्तूबर को फिर कैबिनेट की बैठक बुलाने की तैयारी कर ली है। इस बैठक के लिए कई बड़े प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बैठक में इस बार कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा हो सकती है। केंद्र ने पहले ही अपने कर्मचारियों को डीए जारी करने की घोषणा कर दी है। अब प्रदेश सरकार भी इस पर फैसला ले सकती है।
बैठक में 2467 एसएमसी शिक्षकों को अनुबंध के बराबर तनख्वाह देने को लेकर भी फैसला लेने की तैयारी चल रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में इस बारे में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे 11 अक्तूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा के लिए रखा जा सकता है।
सीएम जयराम ठाकुर की बजट घोषणाओं समेत कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा कैबिनेट की बैठक में हो सकती है। यह विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी बैठक मानी जा रही है। ऐसे में एरियर की दूसरी किस्त को लेकर भी चर्चा संभव है।