हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में 12 अक्तूबर के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। सरकार ने भी इसके संकेत दे दिए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल में जल्द आचार संहिता लगने वाली है।
ऐसे में सभी जगह विकास कार्यों के शिलान्यास और शुभारंभ करने के निमंत्रण दिए जा रहे हैं। सभी जगह एकसाथ नहीं जा सकते, इसलिए 11 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में वर्चुअल माध्यम से सैकड़ों शिलान्यास और उद्घाटन करने का निर्णय लिया है।
रविवार को मंडी जिले के थुनाग में सराज सर्व अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग के अभिनंदन समारोह में सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ही पुरानी पेंशन योजना लागू कर सकती है।
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर लिया। कहा कि अब जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार है, वहां अब तक ओपीएस क्यों लागू नहीं हो पाई। जो दस दिन में इसे लागू करने की बात कर रहे हैं, वे वहां दस महीने से भी नहीं कर पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र बन रहा है, इसके लिए कर्मचारियों की सलाह महत्वपूर्ण है। कर्मचारियों से भी विचार आमंत्रित किए। उन्होंने कर्मचारियों के मांग पत्र की फाइल देखकर कहा कि करीब 23 एजेंडे रखे हैं जिन पर इस समय चर्चा करना संभव नहीं है।