हिमाचल: मेधावी छात्रों को पहली बार मिलेंगे 10 शानदार फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन, बैटरी भी दमदार

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले 10 हजार मेधावियों को स्मार्ट फोन मिलने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इसी महीने 20 सितंबर के बाद ये मोबाइल फोन मिलेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फोटो और संदेश फोन पर रहेगा।

सरकार ने जो फोन खरीदे हैं वे 11450 रुपये की कीमत वाले हैं। इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एम 12 मॉडल के स्मार्ट मोबाइल फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, ड्यूल सिम, 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, ओक्टा कोर प्रोसेसर 2.0 जैसे फीचर हैं।

इससे पहले सरकार मेधावियों को हिमाचल में लैपटॉप देती रही है। लेकिन पहली बार मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं। ऐसे में छात्रों में उत्सुकता है कि उन्हें कौन से फोन मिलने वाले है। बताया जा रहा है कि स्मार्ट फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की रहेगी। फोर जी कनेक्टिविटी वाले इन फोन की बैटरी 6000 एमएएच की होगी।

ईयर फोन भी साथ में दिया जाएगा। मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ टेंपर्ड ग्लास और बैक कवर भी मिलेंगे। मोबाइल फोन स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए टेंपर्ड ग्लास लगाया जाता है। यह फोन पांच कैमरों के साथ चार जीबी रैम वाले होंगे। चार कैमरे रियर होंगे जबकि एक कैमरा फ्रंट की ओर होगा। फ्रंट कैमरा आठ पिक्सल वाला है जबकि रियर कैमरे 48 मेगा पिक्सल के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *