शिमलाः शौचालय के बाहर धरने बैठा कांग्रेस नेता, पूछा-शौचालय बना रहे हो या ताजमहल

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी शिमला में सोमवार को कांग्रेस नेता और शिमला नगर निगम के पूर्व पार्षद रहे नरेंद्र ठाकुर मालरोड स्थित सार्वजनिक शौचालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इस शौचालय का मरम्मत कार्य 8 महीने से चल रहा है।

टाइलें लगाने के नाम पर इतने समय तक इसे बंद रखा गया है। अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है। कारोबारियों के साथ आम जनता और सैलानियों को भी मालरोड पर बने इकलौते शौचालय के बंद होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नगर निगम ने जब मांग के बावजूद काम पूरा नहीं किया तो पूर्व पार्षद धरने पर बैठ गए। पूछा कि आखिर कब इसका काम पूरा होगा। नगर निगम से पूछा कि यहां क्या ताजमहल बनाया जा रहा है। पूर्व पार्षद ने कहा कि 40 करोड़ से बनने वाली ढली टनल की खुदाई पूरी हो चुकी है, लेकिन निगम एक शौचालय की मरम्मत नहीं कर पा रहा।

कहा कि शिमला शहर में विकासकार्य ठप हो गए है। स्मार्ट सिटी के नाम पर ठेकेदारों की जेबें भरी जा रही है। हालत यह है कि शौचालय का लाखों रुपये का ठेका देने के बाद इसका काम तक पूरा नहीं हो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *