सूर्य ग्रहण आजः इन राशिवालों की चमक जाएगी किस्मत, इन राशियों को हो सकती है परेशानी

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण आज यानि वीरवार को लग रहा है। साल का यह पहला सूर्य ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा। सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू हुआ और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म हो गया।

सूर्य ग्रहण का खग्रास 8 बजकर 7 मिनट पर होगा। इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट की होगी। ग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि में मेष में रहेंगे, जहां उनके साथ बुध और राहु भी रहेंगे।

वहीं इस ग्रहण के दो दिन बाद ही गुरु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। गुरु मेष राशि में आकर सूर्य से संयोग करेंगे। सूर्य और राहु के साथ भी बृहस्पति का कंबीनेशन बनेगा। ऐसे में ज्योतिषीय दृष्टि से साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ज्योतिष शोधार्थी एवं एस्ट्रोलॉजी एक विज्ञान रिसर्च पुस्तक के लेखक गुरमीत बेदी ने बताया कि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा।

इसका तीव्र प्रभाव कई राशियों पर रहेगा। किसी के जीवन में शुभ संकेत नजर आएंगे तो किसी की मुश्किलें बढ़ेंगी। लेकिन भारत में दिखाई न देने के बावजूद इस सूर्य ग्रहण से सभी 12 राशियां किसी न किसी रूप में प्रभावित होंगी।

साल के पहले सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मेष राशि में विराजमान होंगे इसलिए मेष राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य की उच्च राशि मेष होने से इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा।

वृषभ राशि वालों के लिए भी सूर्य ग्रहण काफी अच्छा रहने वाला है। आय बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। सुख.सुविधाएं भी बढ़ेंगी। मिथुन राशि वालों को पुराना फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

सूर्य ग्रहण के प्रभाव से आपकी राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। बिजनेस में लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे। धनु के जातकों को अपने करियर में तरक्की मिलेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी।

वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। अब उन राशियों की बात करते हैं जिनके जीवन में यह सूर्य ग्रहण थोड़ी खलबली मचा सकता है।

इनमें सिंह राशि वालों को खासतौर पर सतर्क रहना होगा। सिंह राशि पर सूर्य ग्रहण का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। शिक्षा और करियर के क्षेत्र में उतार.चढ़ाव आ सकते हैं। कन्या राशि के जातकों को मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है।

गाड़ी सतर्क होकर चलाएं। तुला राशि के लोगों के लिए सूर्य ग्रहण के मिले जुले प्रभाव होंगे। तुला राशि वालों को अपने क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। आपके शत्रु भी हावी हो सकते हैं। लेकिन इन्वेस्टमेंट से आपको फायदा होगा।

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है। वाहन सावधानी से चलाना होगा। मकर राशि वालों को सावधान रहना होगा क्योंकि मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है।

मानसिक तनाव हो सकता है और मैरिड लाइफ भी प्रभावित हो सकती है। गुरमीत बेदी ने बताया कि सूर्यग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सभी राशि के जातकों को सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए।

स्नान के बाद नियमित तौर पर जल अर्पित करना चाहिए। इससे करियर और बिजनेस में उन्नति होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *