हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। साल का आखिरी चंद्रग्रहण मंगलवार को लगने वाला है। इसका एक ओर जहां कई राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, वहीं कई राशियों को धनलाभ भी होने वाला है। आइए जानते हैं इसके समय और प्रभाव के बारे में
चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आठ नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर 32 मिनट से शुरू होगा। चंद्रग्रहण शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा।
चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा। चंद्रग्रहण के दौरान भूलकर भी सोना नहीं चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति में रोग आदि बढ़ जाता है। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर बिल्कुल नहीं जाना चाहिए।
जब ग्रहण चल रहा हो उस समय किसी भी नुकीली और धारदार चीज के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चंद्रग्रहण काल के समय पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए।
साथ ही मंदिर के गेट तक बंद कर दिए जाते हैं लेकिन इस दौरान अपने मन में अपने इष्ट देव की उपासना कर सकते हैं। चंद्रग्रहण के बाद स्नान और दान का भी विशेष महत्व होता है।
चंद्रग्रहण के बाद पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान करें और इसके बाद दान करें। दान करना बहुत शुभ माना जाता है।