हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में नवंबर में ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के रोहतांग समेत मनाली की ऊंची चोटियों पर सोमवार को ताजा हिमपात हुआ है। इससे इन इलाकों में पारा शून्य के आसपास पहुंच गया है।
उधर पर्यटक रोहतांग दर्रा में बर्फ देखने पहुंच गए है। यहां बर्फ के बीच मस्ती शुरू हो गई है। लाहौल के ऊंचे इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से मनाली लेह मार्ग सोमवार को दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा।
शिंकुला दर्रा पर ताजा हिमपात हुआ है। ऐसे में वाहनों को दारचा से आगे नहीं भेजा गया। मनाली की सेवन सिस्टर पीक, मकरवे, शिकरवे, हनुमान टिब्बा आदि चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 और 10 नवंबर को राज्य के मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं मैदानी भागों में भी 10 नवंबर को बारिश की संभावना है।