हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला सोलन के रूड़ा स्थिति रामलोक मंदिर को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। दावा किया गया है कि रामलोक मंदिर में दुनिया की सबसे बड़ी अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित की गई हैं।
इसके लिए रामलोक का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नामित किया गया है। इसका प्रमाण पत्र मंदिर के संस्थापक स्वामी अमरदेव को इंडो-यूके लीडरशिप समिट कार्यक्रम में दिया गया। ब्रिटिश संसद लंदन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में रामलोक मंदिर के संस्थापक अमरदेव को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस पुरस्कार से नवाजा है।
भव्य रामलोक मंदिर कंडाघाट से चायल सड़क पर करीब 10 किलोमीटर दूर कल्होग गांव के समीप बना है। इस भव्य मंदिर में हिमाचल के साथ साथ दूसरे राज्यों से भी श्रद्घालु आते हैँ। इसके अलावा कई बड़े नेता भी नियमित तौर पर इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।