हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने को मंजूरी मिल गई है। लेकिन इस अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि कौन लोग इसमें शामिल होंगे और किन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि गिरिपार के अनुसूचित जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिया जाएगा। ये पहले की तरह एससी में शामिल रहेंगे। इनकी भावनाओं की कद्र करते हुए ऐसा किया गया है।
इस वर्ग के लोग इसके पक्ष में नहीं थे। एसटी में हाटी समुदाय के अन्य सभी लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को राज्य सचिवालय के आर्म्सडेल भवन के सभागार में पत्रकार वार्ता में कहा कि एसटी दर्जे से सिरमौर जिले की 154 पंचायतें और 389 गांव कवर होंगे।
इससे 159716 लोग लाभान्वित होंगे। जिले के एससी के 90446 लोग एसटी के दायरे में नहीं आएंगे। सीएम ने कहा कि एसटी क्षेत्र घोषित करने की बात बाद में आगे बढ़ाई जाएगी। इस फैसले से पच्छाद की 33 पंचायतों और एक नगर पंचायत के 141 गांवों के कुल 27261 लोगों को लाभ होगा।
यहां एससी के 21594 लोग एसटी में नहीं होंगे। रेणुकाजी में 44 पंचायतों के 122 गांवों के 40317 संबंधित लोगों को लाभ होगा। यहां एससी के 29990 लोग बाहर होंगे। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 58 पंचायतों के 95 गांवों के 66775 लोग इसमें शामिल होंगे।
30450 एससी के लोग इससे बाहर रहेेंगे। शिलाई में 58 पंचायतों के 95 गांवों के 66775 लोगों को यह लाभ मिलेगा। एससी के 30450 लोग यहां एसटी में नहीं होंगे। पांवटा में 18 पंचायतों के 31 गांवों के 25323 लोग शामिल होंगे। यहां एससी के 9406 लोग एसटी के दायरे से बाहर रहेंगे।
इन इलाकों को भी एसटी का दर्जा देने की तैयारी
सीएम ने कहा कि आने वाले समय में डोडरा.क्वार चौपाल और बड़ा भंगाल के लोगों से मिले प्रस्तावों पर भी मंत्रणा होगी।