
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर आई हैं। राशन डिपुओं में इस बार सरसों तेल 6 से 11 रुपये और रिफाइंड तेल 8 से 13 रुपये तक सस्ता मिलेगा। इस साल पहली बार तेल और रिफाइंड के दामों में इतनी बड़ी गिरावट आई है।
चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश सरकार ने 19.50 लाख राशनकार्ड धारकों को राहत दी है। सप्ताह के भीतर नए दामों के तहत तेल मिलना शुरू हो जाएगा। बीपीएल उपभोक्ताओं को बीते महीने 134 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल दिया गया।
अब इस महीने 123 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। एपीएल उपभोक्ताओं को नए रेट में 133 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल मिलेगा। पहले 139 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा था।
बीपीएल उपभोक्ताओं को रिफाइंड तेल 109 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जो कि जुलाई में 122 रुपये लीटर मिला था। एपीएल उपभोक्ताओं को 127 रुपये के बजाय अब 119 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपो में पहले की अपेक्षा और सस्ता सरसों और रिफाइंड तेल मिलेगा।