हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी ने पहली और दो अप्रैल को हर वार्ड में बैठकें रखी थी जिनमें पार्षद पद के दावेदारों की सूची तैयार कर ली गई है।
अब यह सूची पार्टी नेताओं को भेजी जा रही है। बताया जा रहा है कि वार्ड प्रभारियों के साथ दो दिन चली बैठकों के बाद हर वार्ड से तीन तीन दावेदार सामने आए हैं। कुल 34 वार्डाें से 120 से ज्यादा दावेदारों की सूची पार्टी के पास आई है।
अब इनमें से पार्टी तय करेगी कि किसे टिकट देना है। खास बात यह है कि इस सूची में कई निर्वतमान पार्षद तो है ही, कई पूर्व पार्षदों के नाम भी शामिल किए गए हैं।
सूत्रों की मानें तो भराड़ी, रुल्दूभटठा, अनाडेल, कैथू, समरहिल, टुटू, मज्याठ, अपर ढली, जाखू, न्यू शिमला, कच्चीघाटी, नाभा, फागली जैसे वार्डाें में ज्यादा दावेदार नहीं है। यहां हर वार्ड से दो से तीन नाम ही आए है।
वहीं, लोअर बाजार, रामबाजार, बैनमोर, लोअर ढली, कृष्णानगर, शांति विहार, खलीनी, कंगनाधार, विकासनगर, छोटा शिमला में काफी ज्यादा दावेदार है। यहां टिकट किसे दिया जाए, इस पर फैसला चुनौती वाला रहने वाला है।