हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। मामला पालमपुर का है। यहां एक प्रवासी मजदूर की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि 29 मार्च को प्रवासी मजदूर ने अपनी पत्नी को कहा कि वह मुर्गे का मीट लेने जा रहा है। इस पर पत्नी ने कहा कि आजकल नवरात्रे चल रहे हैं, नवरात्रे खत्म होने के बाद मीट खा लेनां।
लेकिन पति नहीं माना और वह मुर्गे का मीट लेने दुकान पर चला गया। शाम होने के कारण उसे मीट नहीं मिला। जब वह घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी उल्टियां कर रही है।
पति ने जब कारण पूछा तो 22 वर्षीय पत्नी ने बताया कि उसने गुस्से में चूहे मारने की दवाई खा ली है। बताया जा रहा है कि उसे उपचार के लिए पालमपुर अस्पताल ले गए, जहां पुलिस को उसने बयान भी दिया।
30 तारीख को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे टांडा रैफर कर दिया जहां रात को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी छह महीने पहले ही हुई थी।