हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 75 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले डुबोया।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव के समय की गई घोषणा के अनुरूप विदेशी सेब के आयात पर रोक लगानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि विदेशी सेब के आयात पर रोक नहीं लग सकती तो इस पर टैक्स लगना चाहिए ताकि प्रदेश के सेब पर इसकी मार नहीं पड़े।
जगत सिंह नेेगी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की आर्थिकी पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।
कहा कि कांग्रेस सरकार पहली कैबिनेट में ओपीएस भी बहाल करेगी और महिलाओं को 1500 रुपए देने के अलावा 300 यूनिट तक फ्री बिजली भी देगी।
साथ ही कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्र में भूमिहीनों को 20 बीघा सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने का नियमों में प्रावधान करेगी।