हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही आठ दिसंबर को आने हैं, लेकिन कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है। पार्टी में अभी से सीएम पद के लिए रेस शुरू हो गई है।
पार्टी के भीतर भी सीएम पद के लिए चर्चा का माहौल बन गया है। कई दिग्गज नेता अभी से बारी बारी दिल्ली में डेरा जमाने लगे है। पार्टी की ओर से सीएम पद के लिए 6 दावेदार माने जा रहे है।
इनमें सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह, कौल सिंह ठाकुर, मुकेश अग्निहोत्री का नाम सबसे आगे हैं। मुकेश को छोड़कर बाकी तीनों नेता दिल्ली पहुंच गए है। प्रतिभा सिंह पार्टी की अध्यक्ष है। ऐसे में वह फिलहाल तो सीएम की रेस से बाहर है, लेकिन यदि पार्टी ने चाहा तो उन्हें भी चेहरा बनाया जा सकता है।
सूक्खू सबसे सशक्त चेहरा है तो कौल सिंह सबसे अनुभवी विधायक हैं। वहीं, अब सूचना है कि सोलन से चुनाव मैदान में उतने कर्नल धनीराम शांडिल भी दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिले हैं।
इनसे पहले ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर दिल्ली में कई दिनों से सक्रिय है। ऐसे में अब राजनीति के लिए चर्चा की जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाईकमान के समक्ष अपनी वरिष्ठता और काम के दम पर अपना दावा मजबूती से रखने के लिए अभी से जुट गए हैं हालांकि अभी परिणाम आने को काफी दिन बचे हुए हैं।