हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पंडोह के पास आठ मील में एक बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। हादसे में बाइक चालक घायल हो गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार रात के समय बाइक पर दो युवक सांबल से पंडोह की तरफ जा रहे थे। जैसे ही आठ मील के पास पहुंचे कि अचानक बाइक हादसे का शिकार हो गई।
इस हादसे में बाइक चालक जसविंद्र घायल हो गया जबकि पीछे बैठा चंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इसकी मौत हो गई। 19 साल का चंद्र बल्ह का रहने वाला था।
घायल बाइक चालक का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में चला हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच की।