दिग्गज मंत्री का टिकट काटकर एक चायवाले को मैदान में उतारेगी भाजपा, ऐलान आज

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के लिए सबसे हॉट सीट मानी जा रही है शिमला शहरी विधानसभा से अब भाजपा एक चायवाले के नाम से मशहूर दावेदार को चुनाव मैदान में उतारने जा रही है।

शिमला शहरी क्षेत्र से अभी सरकार के दिग्गज मंत्री सुरेश भारद्वाज विधायक है। वह लगातार तीन चुनाव इस सीट से जीत चुके हैं। लेकिन अब पार्टी ने उनकी जगह संजय सूद को प्रत्याशी बनाने की तैयारी कर ली है।

सोशल मीडिया पर संजय के समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। संजय सूद वर्तमान में प्रदेश भाजपा में कोषाध्यक्ष हैं। शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में इनकी चाय की दुकान है।

मंत्री सुरेश भारद्वाज की शिमला शहरी सीट बदलकर पार्टी कसुम्पटी हलके से उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्व सिंह के खिलाफ भारद्वाज को मैदान में उतारने की तैयारी है।

हालांकि अभी पार्टी की ओर से सूची जारी नहीं हुई है लेकिन पार्टी के भीतर चल रही चर्चाओं के बीच भारद्वाज के समर्थकों में मायूसी है। सुरेश भारद्वाज लगातार तीन बार शिमला शहर से कांग्रेस को पटखनी दे चुके हैं और चौथी मर्तबा भी शहर से चुनाव लड़ने को तैयार थे।

भारद्वाज मूल रूप से जिला शिमला के रोहडू के रहने वाले हैं। शिमला शहर में ऊपरी शिमला के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है।

अब उन मतदाताओं को भारद्वाज अपने वोट में कितना बदल पाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। यदि भारद्वाज को कसुम्पटी से चुनाव मैदान में उतारा जाता है तो यहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के अनिरुद्व सिंह के साथ होगा।

यहां पर माकपा के कुलदीप सिंह तंवर भी चुनावी मैदान में हैं। अनिरुद्ध लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।

भाजपा का मानना है कि सुरेश भारद्वाज की छवि एक ईमानदार नेता की रही है और जयराम ठाकुर सरकार में मंत्री रहे हैं इसका फायदा भाजपा को मिलेगा। अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ भारद्वाज ही कड़ी टक्कर देने में कामयाब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *