हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। यदि आप भी जल्द ही स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो दिवाली से पहले अपना मूड बना लें। इसके बाद देश में मोबाइल फोन महंगे होने वाले है। त्योहारों तक ही मोबाइल फोन सस्ते मिलेंगे।
इसके बाद इनके रेट पांच से सात फीसदी तक बढ़ जाएंगे। 15 से 17 हजार का फोन दिवाली के बाद आपको 19 से 20 हजार रुपये में खरीदना पड़ सकता है। कारोबारियों के अनुसार डॉलर की तुलना में रुपये में लगातार गिरावट के चलते यह बढ़ोतरी हो सकती है।
अभी भी स्मार्टफोन के ज्यादातर कलपुर्जे दूसरे देशों से मंगाए जाते हैं। त्योहारी सीजन में कंपनियां इनकी बढ़ी लागत खुद वहन कर रही है और ग्राहकों को मोबाइल खरीदने के आफर दे रही है लेकिन दिवाली के बाद यह लागत ग्राहक पर जाएगी।
देश में बनने वाले ज्यादातर मोबाइल फोन के पार्ट अभी भी विदेशों से मंगाए जा रहे है। रुपये की घटती कीमत और इन पार्ट की बढ़ी कीमतें अब एकसाथ मोबाइल को महंगा कर देंगी।