विधानसभा चुनाव: कई दावेदारों के बावजूद कांग्रेस के 35 नेताओं के नाम हुए तय, देखें लिस्ट

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 35 नेताओं के टिकट फाइनल हो गए हैं। इनकी सीटों पर कई आवेदन होने के बावजूद पार्टी ने इन्हें टिकट देने का फैसला किया है।

अब सिर्फ अंतिम मुहर लगनी बाकी है। चुनावों में कांग्रेस अपने 20 वर्तमान विधायकों, तीन राष्ट्रीय सचिवों, पूर्व मंत्रियों सहित अन्य करीब 35 बड़े नेताओं को दोबारा प्रत्याशी बनाने की तैयारी में है।

केंद्रीय चुनाव कमेटी को इन नेताओं को टिकट देने के लिए प्रदेश की ओर से सिंगल नाम ही भेजे जा सकते हैं। बुधवार देर रात तक राजधानी शिमला के एक होटल में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में कई सीटों को लेकर खूब मंथन हुआ है।

वर्तमान में कांग्रेस के 20 विधायक हैं। इनमें रामलाल ठाकुर, आशा कुमारी, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, आशीष बुटेल, जगत सिंह नेगी, सुंदर सिंह ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, रोहित ठाकुर, संजय अवस्थी, नंदलाल, मोहनलाल ब्राक्टा, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, भवानी सिंह पठानिया, विनय कुमार, हर्षवर्धन चौहान, धनीराम शांडिल, मुकेश अग्निहोत्री, सतपाल सिंह रायजादा शामिल हैं।

कांग्रेस इन सीटों पर प्रत्याशियों को बदलने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। इनके अलावा जिला कांगड़ा के ज्वाली से पूर्व सांसद और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र कुमार, नूरपुर से पूर्व विधायक अजय महाजन, द्रंग से पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, बल्ह से प्रकाश चौधरी, दून से रामकुमार चौधरी और नालागढ़ से हरदीप बावा को भी टिकट दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा, रघुवीर बाली, राजेश धर्माणी की अनदेखी करना भी आसान नहीं है। जिला शिमला की चौपाल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा और भरमौर से पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी या उनके पुत्र अमित भरमौरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के आसार अधिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *