हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के लोगों को आम आदमी पार्टी ने दो और गारंटी दी हैं। हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले फ्री शिक्षा देने का एलान कर चुकी आम आदमी पार्टी ने अब मुफ्त इलाज और शहादत पर आश्रितों को एक करोड़ रुपये सम्मान राशि देने की गारंटी दी है।
ऊना में वीरवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल को यह गारंटी दी है। कहा कि आप के सत्ता में आने पर दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा। सभी दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त होंगे।
हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा। नए सरकारी अस्पताल भी खोले जाएंगे। अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। सड़क हादसे में घायल मरीजों को पूरे हिमाचल में निजी व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
सिसोदिया ने कहा कि भारतीय सेना और हिमाचल पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये कोई वायदे नहीं, बल्कि गारंटी है।
भगवंत मान ने कहा कि पीएम मोदी ने यह कहकर आप पर निशाना साधा है कि हम मुफ्त की रेवड़ी बांट रहे हैं, लेकिन मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि हर खाते में 15 लाख रुपये का वह पापड़ कहां है, जो उन्होंने बेचा।