हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस विधायक पवन काजल के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच मंगलवार देर रात पार्टी हाईकमान हरकत में आ गई। पार्टी ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया है।
देर रात ही इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। पवन की जगह पूर्व सांसद चंद्र कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस हाईकमान के अचानक देर रात ही पवन काजल को पद से हटाने से साफ हो गया है कि वह अब भाजपा में जाने का मन बना चुके हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में मंगलवार देर रात को आदेश जारी किए।