भाजपा ने लिया फैसला, इन नेताओं के इस बार कट जाएंगे टिकट

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा भी सक्रिय हो गई है। राज्य भाजपा के कोर ग्रुप की मंगलवार को पीटरहॉफ शिमला में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया है।

इस फैसले के अनुसार प्रदेश भाजपा में जो नेता निष्क्रिय हैं और जिताऊ नहीं हैं, विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कटेगा। सूत्रों के अनुसार ऐसे नेताओं की सूची भी तैयार हो चुकी है। माना जा रहा है कि दो बार चुनाव हार चुके नेता भी इस बार टिकट की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

अब इस बारे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी फीडबैक जाएगा। तय हुआ कि भाजपा के मिशन रिपीट के लिए सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही चुनावी रण में उतारा जाएगा। कई नेताओं की सीटें भी बदली जा सकती हैं। शिमला में भी कई बड़े नेताओं को दूसरी सीटों से लड़ाने को लेकर चर्चाएं हैँ।

बैठक में हर विधानसभा सीट को लेकर चर्चा हुई है। इसमें जो सीटें कमजोर हैं, उन पर काम करने को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में कई सीटिंग विधायकों और मंंत्रियों के टिकट कटना भी तय है। बैठक में यह भी तय हुआ कि जल्द चुनाव संचालन समिति का गठन होगा। इस संबंध में पार्टी हाईकमान को नाम भेजे जा रहे हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंत्री राजीव सैजल, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर उपस्थित रहे। बैठक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और राज्य सह प्रभारी संजय टंडन की विशेष निगरानी में हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *