
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। अचानक अपने प्यारे गुरुजी का तबादला होने का मासूम बच्चों को पता क्या चला कि वे फूट फूटकर रोने लगे। बाकी टीचर बच्चों को चुप होने और खाना खाने के लिए कहते रहे, लेकिन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था।
सभी यही कह रहे थे कि गुरुजी आप मत जाओ। आपके बाद हमें इतने प्यार से कौन पढ़ाएगा। यह मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है। केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सिहुंता में जेबीटी शिक्षक हरजीत सिंह का दूसरे विद्यालय समोट में तबादला हुआ है।

मंगलवार को जैसे ही हरजीत सिंह स्कूल पहुंचे कि बच्चे उनसे गले लगकर रोने लगे। कई बच्चों ने तो खाना तक नहीं खाया। बच्चों को रोता बिलखता देख शिक्षक भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और वह भी रोने लगे। बच्चों से वादा किया कि उनसे मिलने दोबारा जरूर आएंगे।
सब बच्चों को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने को कहा। कहा कि बडे़े होकर उन्हें मत भूलना।
ये भी पढ़ें-JEE Main Result: स्टेट गर्ल्स टॉपर बनी शिमला की वाणी, अब ये रखा है लक्ष्य
बधाई: कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी चमकी हिमाचल की बेटी रेणुका, पूरा किया वायदा
