हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और महिलाओं को पेंशन देने की बात पर कांग्रेस पर तीखा हमला किया है।
कंडाघाट में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाजपा ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही थी तो कांग्रेस ने प्रचार शुरू किया कि भाजपा जनता को मुफ्तखोरी की आदत डाल रही है।
अब कांग्रेस 300 यूनिट फ्री बिजली देगी तो उसमें क्या मुफ्तखोरी नहीं होगी। कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन देने की बात की जा रही है। हिमाचल में 36 लाख महिलाएं हैं तो क्या उन्हें कांग्रेस पेंशन दे पाएगी।
कांग्रेस हर जगह पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है। भाजपा ने दो लाख युवाओं को रोजगार दिया है। कांग्रेस अपने कार्यकाल में क्या पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करेगी।
सीएम जयराम ने कहा कि चुनाव से पहले यह कांग्रेस का सत्ता पाने का चुनावी स्टंट है। इससे पहले सुबाथू में भी सीएम ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस हिमाचल रोजगार यात्रा निकाल रही है।
पूछा कि जब 50 साल सत्ता में रहे, तब रोजगार क्यों नहीं दिया। देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ाने में कांग्रेस का योगदान रहा है। अब चुनावी साल में जनता को भ्रमित करने के लिए ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं।