हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने शिमला शहर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। शिमला में भवन निर्माण की शर्तों में राहत देने के लिए सरकार की ओर से तैयार किए गए सिटी डेवलपमेंट प्लान पर एनजीटी ने फिर रोक लगा दी है।
एनजीटी की रोक के बाद अब राजधानी के कोर और ग्रीन एरिया में भवन निर्माण की तैयारी कर रहे लोगों को झटका लगा है। ये लोग निर्माणकार्य नहीं कर सकेंगे। एनजीटी ने प्रदेश सरकार को प्लान पर तुरंत रोक लगाने को कहा है।
शिमला शहर में भवन निर्माण पर लगी पाबंदियों में राहत देने के लिए सरकार ने टीसीपी विभाग की मदद से नया सिटी डेवलपमेंट प्लान बनवाया था। इसमें कोर और ग्रीन एरिया में भी भवन निर्माण की छूट दी जा रही थी।
लेकिन इससे पहले कि यह लागू होता, कुछ लोगों ने एनजीटी में इसके खिलाफ याचिका दायर कर दी। वीरवार को इस पर सुनवाई हो गई। प्रदेश की भाजपा सरकार नगर निगम चुनाव से पहले शहर की जनता को इस प्लान से राहत देने जा रही थी। लेकिन अब यह प्लान लटक गया है।