हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश में जारी भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन का सिलसिला जारी है। अब सोलन में कालका शिमला नेशनल हाईवे पर सनवारा के पास शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ दरक गया। इसके चलते हाईवे वन वे करना पड़ा है।
हालांकि, मौके पर अब मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को शिमला कालका रेलवे लाइन पर भी पेड़ ढहने से आवाजाही बंद हो गई थी। इसके चलते शाम के समय रेलें भी देरी से चलीं है।