हिमाचल रेडर टीम, शिमला। जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है। कल से अगस्त शुरू हो जाएगा। अगस्त का महीना शुरू होते ही कई बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं। ये बदलाव आपकी जेब पर भी असर डालने वाले है।
इसमें गैस की कीमत के साथ बैंकिंग सिस्टम से जुड़े कुछ अपडेट भी शामिल हैं।
बैंक नियम में ये बदलाव
अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो यहां चेक से भुगतान के नियम बदलने जा रहे हैं। पहली अगस्त से 5 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि के चेक के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली लागू की गई है। इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी एसएमएस, नेट बैंकिंग या मोबाइल एप के जरिए देनी होगी।
एलपीजी की कीमतें
हर महीने की 1 तारीख की तरह इस बार भी पहली अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने की संभावना है।
कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बार एक सिलेंडर के रेट में 20 से 30 रुपये का बदलाव हो सकता है।
अगस्त में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद
इस बार अगस्त में मुहर्रम, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार आ रहे हैं। इस वजह से इस बार अलग.अलग राज्यों समेत कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपनी लिस्ट में घोषणा की है कि अगस्त में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे।
इनकम टैक्स रिटर्न
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई है। अगर आप इस तारीख तक आईटीआर नहीं भरते हैं तो आगे आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ऐसी स्थिति में आपको टैक्स के साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। अगर आपकी इनकम पांच लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
इसी तरह यदि आपकी की सालाना इनकम पांच लाख रुपये से कम है तो आपको फिर 1000 रुपये तक पेनल्टी देनी पड़ सकती है।