हिमाचल के कुल्लू से बड़ी खबर आ रही है यहां एक बस हादसा हो गया है। जिसमें स्कूली बच्चों समेत 12 से ज्यादा लोगों के मरने की सूचना है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार बस में करीब 15 लोग सवार थे। हादसा सोमवार सुबह 8:45 बजे हुआ है। यह निजी बस कुल्लू के शेंशर क्षेत्र में जंगला गांव के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। वही मृतकों के शवों को भी एक जगह इकट्ठा किया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र के लोग भी मौके पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ एक शव अभी भी बस में फंसे हैं। हादसा कैसे हुआ है इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है