हिमाचल में मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है। प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से एडवायजरी भी जारी कर दी गई है।
यह एडवायजरी सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए जारी की है। इसमें नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में सभी क्षेत्रों में पांच से आठ जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पांच जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय जोरदार बारिश हुई। शिमला में सुबह बारिश हुई लेकिन दिन में मौसम सामान्य रहा।
प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। हमीरपुर 60, भोरंज 50, मनाली 42, सरकाघाट 35, कुमारासेन 33, जंजैहली 32, जुब्बड़हट्टी 29, पंडोह 25 प्रत्येक, गगल 24 प्रत्येक, भराड़ी-बंजार 22, नालागढ़ 19, कोठी 17, नादौन 15, पालमपुर 14, भुंतर 13, धर्मपुर 12, कंडाघाट में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।