कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। नए स्वास्थ्य केंद्र खोलने से लेकर अपग्रेड करने और इनमें विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने का फैसला लिया गया है।
जिला कांगड़ा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में रेडियोग्राफर के चार पदों को सृजित कर अनुबंध आधार भरने की मंजूरी प्रदान की।
सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत अजौली के गांव नरीवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा आवश्यक पदों को भरने की स्वीकृति दी।
रामपुर बुशहर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत कर विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों का सृजन कर भरने की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने सोलन जिले के नालागढ़ तहसील के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र पंजेहरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत कर विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को भरने का फैसला लिया।
बैठक में चंबा जिला के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र सुरल और क्रियूनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत कर आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी प्रदान की। कैबिनेट ने जिला सोलन की तहसील रामशहर के डोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने एवं विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों भरने की स्वीकृति दी।
हमीरपुर के धनेटा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, बैठक में चंबा जिले की चुराह तहसील के कोहल और देहग्रां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने व इन संस्थानों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों के सृजन और भरने की मंजूरी दी।
कैबिनेट ने सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत भटनवाली स्थित किशनपुरा में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की। वहीं जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंडी एवं भैरघाट में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने व विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को सृजित कर भरने को अनुमति प्रदान की।
बैठक में जिला मंडी के ग्राम पंचायत कल्हणी के सराची में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा तीन पदों को सृजित कर भरने को अनुमति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने आईजीएमसी शिमला और अटल चिकित्सा सुपर स्पेशयलिटी संस्थान चमियाना में सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक प्रोफेसरों के छह पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।
कैबिनेट ने बाढ़ नियंत्रण उपमंडल अंब को कर्मचारियों और आधारभूत ढांचे सहित जल शक्तिमंडल अंब में विलय करने को स्वीकृति दी। बैठक में चंबा जिले के जल शक्ति मंडल चंबा के अन्तर्गत साहू में एक नया जल शक्ति उपमंडल खोलने व विभिन्न श्रेणियों के 4 पदों के सृजन एवं इन्हें भरने को मंजूरी प्रदान की गई।
हमीरपुर में जल शक्ति मंडल भोरंज के पुनर्गठन को स्वीकृति प्रदान की। जल शक्ति उप मंडल करसोग के अंतर्गत काव में नया जल शक्ति अनुभाग खोलने को स्वीकृति दी। बैठक में जिला सिरमौर के ददाहु तहसील के गांव बेछर का बाग में नया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने व विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
सिरमौर के रेणुका विधानसभा क्षेत्र के धरतीधार में नया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने व विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों को सृजित कर भरने की मंजूरी दी। बैठक में जवाहर लाल नेहरू राजकीय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय सुंदरनगर में बीटेक कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियान्त्रिकी तथा एमटेक नागरिक अभियान्त्रिकी शुरू करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर भरने का फैसला लिया।
कैबिनेट ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के जरी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को अनुमति प्रदान की। बैठक में जिला मंडी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चच्योट में कढ़ाई एवं बैल्डर के नए ट्रेड शुरू करने व विभिन्न श्रेणियों के चार पदों को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला सोलन के राम शहर तहसील के क्वारण में नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा सराज में गाड़ा गुशैणी व कांगड़ा की उपतहसील हरचकियां में नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने का फैसला लिया। कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालयों में प्रत्येक को पांच करोड़ रुपये की अनुसंधान निधि उपलब्ध करवाने को स्वीकृति प्रदान की।
मंडी के सुन्दरनगर तहसील स्थित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना बाजार को 10 बिस्तर क्षमता के आयुर्वेदिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने व विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों को सृजित कर भरने का फैसला लिया। इस अस्पताल में पंचकर्मा की सुविधा भी शुरू की जाएगी। मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में कांगड़ा जिले के राजकीय महाविद्यालय नोहरा का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय नोहरा करने को अपनी स्वीकृति दी।
चंबा जिले के बनीखेत में राजकीय महाविद्यालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। कांगड़ा जिले के राजकीय महाविद्यालय लुंज में विज्ञान कक्षाएं (मेडिकल, नॉन मेडिकल) शुरू करने और सहायक प्राध्यापकों के 9 पदों को सृजित कर भरने की मंजूरी दी।
लाहौल-स्पीति में नए स्तरोन्नत किए गए विकास खंड उदयपुर में विभिन्न श्रेणियों के 8 पदों को भरने को स्वीकृति दी। नग्गर विकास खंड की नौ ग्राम पंचायतों को सुनियोजित विकास सुनिश्चित करने के दृष्टिगत कुल्लू विकास खंड में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की। ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज विभाग के तहत जिला परिषद संवर्ग के तहत कार्यकारी अभियंता का मंडल खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित कर भरने को भी अपनी स्वीकृति दी।
पशु औषधालय स्तरोन्नतकैबिनेट ने ऊना जिले के पशु औषधालय भंजाल, जोह, घनारी, ठठल और चाक सराई के अलावा सिरमौर जिला के पशु औषधालय पुरूवाला और शिवपुर, कांगड़ा जिला के पशु औषधालय कुठारना, टटवाणी और सनूहं को पशु अस्पतालों में स्तरोन्नत करने के साथ इन संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 30 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंडी जिले के भनेड़ा में नया पशु औषधालय खोलने का भी निर्णय लिया। कैबिनेट ने चंबा के कुलाल में नया पशु औषधालय, ऊना जिला के हरोट, चराड़ा, बलखालसा और बोहरू तथा मंडी के बसूट में नए पशु औषधालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया। कुल्लू जिला के पंजेड़ा में नया पशु अस्पताल खोलने का निर्णय लिया।
कांगड़ा जिले के सुघ भटोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेालने और विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया। कुल्लू जिला के रोहाड़ीधार, डीम और डुग्गा में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया। कांगड़ा जिला के सांबा और सैंडू में नए स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने को स्वीकृति दी।
कांगड़ा की ग्राम पंचायत हटवास तथा मंडी की छतरी उप तहसील के बैठवां गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने की मंजूरी दी। कांगड़ा जिले के खरोठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया। मंडी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाची में बिस्तर क्षमता बढ़ाकर 10 बिस्तर करने और इंडोर सुविधाएं शुरू करने को स्वीकृति प्रदान की।
लंबलू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। चंबा के पल्यूहण, ककियां और कैला में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने को स्वीकृति दी। कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत सिराज के दीमन चाहड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत बडारण और कोटला चिल्लियां में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने का निर्णय लिया। ऊना जिला में 15 बिस्तर क्षमता के नागरिक अस्पताल बंगाणा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां में विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।
कैबिनेट ने चंबा जिला के लबाणा-डेरा, टाप्पर, चित्रकूट और नड्डल में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की। सोलन जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ को 100 बिस्तर क्षमता के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने व विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। ऊना में 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दौलतपुर चौक को 50 बिस्तर क्षमता के सीएचसी में स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के 19 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लपयाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। मंडी के स्वास्थ्य उपकेंद्र खुनाची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोटिनांबा, सेरी, रानोन, मैहलों और गागुड़ी में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया।
मंडी के कटवाणू, धाबेहर और सुधारनी में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। सोलन जिला के ईएसआई अस्पताल परवाणू में डॉक्टरों के 6 पद सृजित करने का भी निर्णय लिया। सिरमौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
सुंदरनगर तहसील के बीणा में नया स्वास्थ्य उप केंद्र और चंबा जिला के गांव भदेला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया। सिरमौर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कामरौ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। कुल्लू जिला के दियार में स्वास्थ्य उप केंद्रखोलने और सोलन जिला के स्वास्थ्य उप केंद्र मानपुरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की।
कैबिनेट ने सिरमौर के बहली कोटी और हलाहा, कुल्लू के करसाई और मंडी के बंदली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने व आवश्यक पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया। मंडी जिला के कटौला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 13 पद सृजित करने का निर्णय लिया। मंडी में ही राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) करसोग में इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल व प्लम्बर के नए ट्रेड आरंभ करने का भी निर्णय लिया। राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटली में प्लंबर, टेक्निशियन मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के नए ट्रेड शुरू करने का भी निर्णय लिया।